Posts

सीकर जिला

Image
सीकर जिला भारत के राजस्थान प्रान्त का एक जिला है। यह जिला शेखावाटी के नाम से जाना जाता है, यह प्राकृतिक दृष्टि महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण हैŀ यहां पर तरह- तरह के प्राकृतिक रंग देखने को मिलते हैं सीकर जिले को "वीरभान" ने बसाया ओर "वीरभान का बास" सीकर का पुराना नाम दिया। राजा माधोसिंह जी ने वर्तमान स्वरूप प्रदान किया ओर सीकर नाम दिया। इन्होंने छल करके "कासली" गांव के राजा से गणेश जी की मूर्ति जीती, ये मूर्ति कासली के राजा को एक़ सन्त द्वारा भेंट की गई थी, इस मूर्ति की प्राप्ति के बाद कासली गांव "अविजय" था, कई बार सीकर के राजा ने कासली को जीतने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा, बाद में गुप्तचरों के जरिये जब इसके बारे में सूचना हासिल हुई तो आपने एक विश्वसनीय सैनिक को साधु का भेष धराकर कासली भेजा और छल से ये मूर्ति हासिल की तथा आगली सुबह कासली पर आक्रमण कर विजय हासिल की। छल से मूर्ति प्राप्त करने और विजय हासिल करने के बाद सीकर राजा ने महल के सामने गणेश जी का मंदिर भी बनवाया जो की आज भी सुभाष चोक में स्थित है। राजा ने गोपीनाथ जी का मंदिर भी बनवाया था।

Overview of Sikar

Image
Sikar is a city located midway between Agra and Bikaner on the National Highway 11 in the state of Rajasthan in India. It is the administrative headquarters of the Sikar District. Sikar is a historical city and contains many old havelis (large houses with Mughal-era architecture). It is located 114 km from Jaipur, 320 km from Jodhpur 215 km from Bikaner, and 280 km from Delhi. History Sikar had been the biggest Thikana (Estate) of the Jaipur state. Previously Sikar was known as Nehrawati. It was the capital town of Thikana Sikar. Sikar is surrounded by the fortified walls consisting of seven “Pols” (gates). These historic gates are named as Bawari gate, Fatehpuri Gate, Nani Gate, Surajpole Gate, Dujod Gate Old, Dujod Gate New and Chandpole Gate. The primitive name of Sikar was “Beer BhanKa Bass”. Tourism Sikar is a very fascinating and attractive spot for the tourist. The fresco Paintings on the ancient havelies, temples and forts captivate the tourist from across the globe. S